जेल का सफर
जेल एक खौफनाक शब्द है! कोई भी वहां जाना नहीं चाहता. लेकिन आपको यह जानकर अचरज होगा कि कई ऐसे लोग हैं जो अच्छी तरह से योजना बनाकर जेल जाते हैं, कुछ लोगों के लिए जेल कारोबार की जगह है.
जेल अपने आप में एक दुनिया है, रंगों और खौफ से भरा. लेकिन जेल की यात्रा शुरू कैसे होती है.
आपकी जेल यात्रा तब शुरू होती है, जब पुलिस आपको गिरफ्तार करती है. पुलिस आपको गिरफ्तार करती है और आपको हिरासत में लेती है. इसे पुलिस कस्टडी (PC) कहते हैं.
जिस क्षण आपको गिरफ्तार किया जाता है, उसी क्षण से आप पुलिस कस्टडी में हो जाते हैं. पुलिस एक निर्धारित सरकारी अस्पताल में आपका मेडिकल चेकअप कराने ले जाती है, जहां आपके ब्लड प्रेशर, धड़कन और अन्य शारीरिक दशाओं की जांच की जाती है.
गिरफ्तारी और पुलिस कस्टडी
पुलिस आमतौर पर पूछताछ या जांच-पड़ताल के लिए किसी को कस्टडी यानी हिरासत में लेती है. प्राथमिक सूचना रिपोर्ट यानी FIR दर्ज होते ही पुलिस एक जांच अधिकारी (IO) की नियुक्ति कर देती है. IO और उसकी टीम आपसे केस के बारे में पूछताछ शुरू कर देती है. वे आपको घटनास्थल पर ले जा सकते हैं, अपराध के दृश्य को रिक्रिएट कर सकते हैं, चिकित्सीय और फॉरेंसिक निष्कर्षों से आपके बयान की पड़ताल कर सकते हैं. यही वह समय है जब आपको थर्ड डिग्री उपचार का सामना करना पड़ सकता है. आप सच्चाई बताएं या उसे छुपाएं आपको कुछ हद तक ऐसे उपचार का सामना करना पड़ सकता है.
अगर अपराध सफेदपोश किस्म का है तो वहां थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कभी-कभार ही होता है. लेकिन मर्डर, रेप, डकैती जैसे अपराध का मामला है तो आप इससे बच नहीं सकते. ध्यान रहे कि एक बार आप गिरफ्तार हुए तो आपका दर्जा एक सामान्य नागरिक से बदलकर आरोपित या मुजरिम का हो जाता है. पुलिस हिरासत में रहने के दौरान आपको वोट डालने का अधिकार नहीं होता. हिरासत के दौरान एक डॉजियर तैयार किया जाता है. इसमें क्राइम रिकॉर्ड के साथ आपका नाम, परिवार का विवरण और फोटो लगा दिया जाता है.
एक बार ऐसे डॉजियर में आपका नाम आ गया तो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की पुलिस इस डेटाबेस की मदद से आप तक पहुंच सकती है और इंटरपोल यानी अंतरराष्ट्रीय पुलिस भी आप पर नजर रख सकती है. आपने फिल्मों में वह दृश्य देखा होगा जिसमें अपराध के आरोपित अपने नाम लिखी तख्ती हाथ में लिए रहते हैं और उनकी फोटो खींची जाती है. यह डॉजियर तैयार करने के लिए ही होता है. आपकी हर तरफ से फोटो ली जाती है, कुछ-कुछ मॉडलिंग जैसी. अब आप ऐसी कोई घटना याद करिए जिसमें आपके पड़ोस का कोई बच्चा अस्पताल में भर्ती हो और उसे भी पुलिस डकैती के मामले में पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई हो. यह डॉजियर में नाम दर्ज होने की वजह से ही होता है. पुलिस इस डॉजियर यह डेटा निकालती है कि पहले कौन-कौन से लोग डकैती करते रहे हैं और उन्हें पकड़ लाती है. हो सकता है कि वे निर्दोष हों और अभी जो अपराध हुआ उससे उनका लेनादेना न हो, लेकिन डॉजियर में नाम होना ही उन्हें संदिग्ध बना देता है.
तो इस तरह पुलिस कस्टडी में रहने पर आप पुलिस की दया के पात्र हो जाते हैं. पूछताछ और जांच-पड़ताल के नाम पर आपकी पिटाई की जा सकती है, कई मामलों में आपको थर्ड डिग्री टार्चर का सामना करना पड़ सकता है और कई बार एनकाउंटर में आपकी जान भी ली जा सकती है (हैदराबाद के रेप आरोपितों का मामला याद करिए). लेकिन आपकी सुरक्षा के लिए भी कई प्रावधान दिए गए हैं. कस्टडी में रहने पर हर 24 घंटे में मेडिकल चेकअप अनिवार्य है. अगर आपके साथ किसी तरह का शारीरिक दुर्व्यवहार हुआ है तो आप इसकी जानकारी विस्तार से मेडिकल ऑफिसर को दे सकते हैं और कई बार इसकी वजह से IO की नौकरी भी जा सकती है. गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर आपको मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करना जरूरी है और वहां आप अपनी रिहाई के लिए याचिका लगा सकते हैं.
रिपीटर्स यानी बार-बार अपराध करने वाले लोग तो काफी घाघ हो जाते हैं, वे पुलिस हिरासत में पहुंचते ही 10 नंबर की गोली ले लेते हैं. थर्ड डिग्री का सामना करने के बावजूद वे कुछ नहीं बोलते. असल में इस गोली की वजह से उन पर ऐसी प्रताड़ना का कोई असर नहीं होता. इस गोली के असर की वह से उन्हें चोट या घाव का कोई एहसास नहीं होता.
हालांकि पुलिस किसी भी तरह से आपको 14 दिन से ज्यादा की पुलिस हिरासत में नहीं रख सकती. 14 दिन के बाद आपको न्यायिक हिरासत (JC) में भेज दिया जाता है. यह जुडिशियल कस्टडी या न्यायिक हिरासत ही जेल के नाम से लोकप्रिय है. पुलिस हिरासत के दौरान आपको लॉकअप में रखा जाता है जिसे हवालात कहते हैं, जबकि न्यायिक हिरासत में आपको जेल में डाल दिया जाता है.
14 दिन के बाद आपको किसी जुडिशियल मजिस्ट्रेट या जज के समक्ष पेश किया जाता है. पुलिस चाहे तो आपको सिर्फ दो दिन की पुलिस हिरासत में ही रखे लेकिन किसी भी हालात में वह 14 दिन से ज्यादा नहीं रख सकती. इसके बाद पुलिस यह याचिका लगाती है कि आपका अपराध बहुत गंभीर है और अगर छोड़ा गया तो आप फिर ऐसा अपराध कर सकते हैं, या आप रिहा करते ही भूमिगत हो जाएंगे और जांच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, या आप गवाहों को धमका सकते हैं और यह अनुरोध करेगी कि जांच पूरी होने तक आपको न्यायिक हिरासत में रखा जाए. अगर माननीय जज सहमत होते हैं तो आपको जेल भेज दिया जाएगा. अब आपका दर्जा मुजरिम से अंडरट्रायल (UT) यानी विचाराधीन कैदी का हो जाता है.
न्यायिक हिरासत
जिस क्षण माननीय जज आपको न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश देते हैं, पुलिस आपको जेल पुलिस को सौंप देती है. आपका चार्ज जेल पुलिस (JP) को मिल जाता है. आप उस समय माननीय जज की अदालत में होते हैं. जेल वहां से काफी दूर होता है. कोर्ट से जेल की यह यात्रा काफी रोमांचक होती है.
जेल पुलिस आपका हाथ पकड़ती है और आपको तलाशी के लिए ले जाया जाता है. आमतौर पर आपको जेल पुलिस के सामने नंगा कर दिया जाता है, जो यह चेक करते हैं कि आपके शरीर में कोई चोट, खरोंच आदि के निशान तो नहीं हैं या आप ऐसा कुछ तो अपने साथ नहीं ले जा रहे जिसकी जेल में इजाजत नहीं है.
आप जेल में रूमाल या टोपी भी नहीं ले जा सकते. तंबाकू उत्पादों पर तो जेल में पूरी तरह से रोक है. इसी तरह मोबाइल फोन भी ले जाना मना होता है. खाने-पीने का कोई सामान भी आप नहीं ले जा सकते. माननीय जज की इजाजत के बिना आप कोई दवाएं भी नहीं ले जा सकते. इसके बाद आपको खारजा KHAARJA में भेज दिया जाता है. यह पुलिस हिरासत के लॉकअप या हवालात की तरह है.
गारत और खारजा
खारजा अपने आप में एक अलग तरह की दुनिया है. डकैतों से लेकर बलात्कारियों तक, चोरों से लेकर राजनीतिज्ञों तक, जालसाजों से लेकर पारिवारिक विवाद तक के आरोपितों को एक जगह बंद कर दिया जाता है. वे एक-दूसरे का स्वागत या हमला करते हैं, चिल्लाते और लड़ाई करते हैं, चीखते और ठोकर मारते हैं. जेल पुलिस इस खारजा में शांति बनाए रखने और शोरगुल बंद कराने में लगी रहती है. यहां आपको चाय और बिस्किट मिलता है. लंच के समय आपको खाना भी दिया जाता है. जो कुछ भी खाने को मिलता है उस पर विचाराधीन कैदी टूट पड़ते हैं. जेल पुलिस उदार होती है. वे आपको पेट भर खिलाने की कोशिश करते हैं. न्यायिक हिरासत में रखे जाने और जेल ले जाए जाने वाले सभी विचाराधीन कैदियों का पूरा ब्योरा रखा जाता है.
खारजा और जेल काफी दूरी पर स्थित दो स्थान होते हैं. अदालत और नाम के पहले अक्षर के मुताबिक अलग-अलग विचाराधीन कैदियों को अलग-अलग जेल में जाना पड़ता है. उदाहरण के लिए अगर आपका नाम चंद्रभान है तो आपको कड़कड़डूमा कोर्ट द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है और आपको मंडावली जेल में भेजा सकता है. पूर्वी दिल्ली कोर्ट के पास न्यायिक हिरासत के लिए मंडावली जेल है. आपका नाम C से है यानी चंद्रभान तो आपको मंडावली जेल नंबर 11 में भेजा सकता है. यहां A, C, D और F से शुरू होने वाले नामों के अंडरट्रायल कैदियों को मंडावली जेल नंबर 11 में भेजा जाता है. आपका जेल तय होने के बाद आपको एक खास डिजाइन वाली बस में बैठाकर जेल में ले जाया जाता है जिसे गारत GAARAT कहते हैं.
गारत काफी मजबूत स्टील से बना होता है और इसकी सीटें भी लोहे की होती हैं. सीटें इतनी पतली होती हैं कि आप इन पर बड़ी मुश्किल से बैठ पाते हैं. खिड़कियां सकरी होती हैं और मजबूत लोहे की जाली से ढंकी होती हैं. यानी कह सकते हैं वेंटिलेशन लगभग न के बराबर होता है. गारत के चार हिस्से होते हैं. यह बंटवारा अंडरट्रायल कैदियों में किसी तरह के टकराव को बचाने के लिए होता है. पहला कम्पार्टमेंट ड्राइवर के करीब होता है जिसमे मुश्किल से 6 सीटें होती हैं. यह उन कैदियों के लिए होता है जिन्हें अदालत या जेल प्रशासन ने सुरक्षा और बचाव की सुविधा दी है. इसके बाद दो अन्य कम्पार्टमेंट सामान्य होते हैं. चौथे कम्पार्टमेंट में सशस्त्र सुरक्षा बल बैठते हैं. आमतौर पर ऐसी एक बस में 50 से 55 अंडरट्रायल कैदी सफर कर सकते हैं. ड्राइवर को यह निर्देश होता है कि वह यात्रा के बीच में कहीं भी गारत को न रोके. अगर कहीं गारत में ही अंडरट्रायल कैदियों के बीच मारपीट शुरू हो गई तो उन्हें शांत करने के लिए एक स्प्रे का इस्तेमाल किया जाता है. इस स्प्रे का छिड़काव चौथे कम्पार्टमेंट में बैठे सुरक्षा बल करते हैं.
गारत और खारजा अंडरट्रायल कैदियों के लिए सबसे भयवाह स्थान होते हैं. यहां किसी के साथ कुछ भी हो सकता है. कई बार तो इन जगहों पर खून-खराबा भी होते देखा गया है. कठोर निगरानी और तलाशी के बावजूद कई खूंखार कैदी अपने साथ सर्जिकल ब्लेड या चाकू ले जाने में सफल हो जाते हैं. वे अपने विरोधियों से बदला लेते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि आपका कोई विरोधी बदला लेने के लिए इन्हें भाड़े पर इस्तेमाल कर रहा हो. कई मर्डर के केस का सामना करने वाले कैदियों के लिए तो एक और केस हो जाना कोई बड़ी बात नहीं होती. वे इस तरह की गतिविधियों से ही पैसा कमाते हैं. ऐसे बहुत से कैदियों के चेहरे पर कटे-फटे के निशान दिखते हैं. ये निशान खारजा और गारत में मिले खौफनाक अनुभवों की ही देन होते हैं.
तो इस तरह गारत आपको जेल तक पहुंचाता है. आप एक ऐसी जगह पहुंचते हैं, जहां के गेट 30 फुट और दीवारें 40 फुट ऊंची होती हैं. इस जगह की बिजली के तारों से घेराबंदी की जाती है.
जेल प्रशासन गारत कर्मियों से अंडरट्रायल कैदियों को उनके वारंट बुक के साथ रिसीव करते हैं. जो अधिकारी अंडरट्रायल कैदियों को रिसीव करता है उसे आमतौर पर हेड कहते हैं. वह वारंट बुक की गणना करता है, बुक के हिसाब से एक-एक कैदी की गणना और पहचान करता है. एक बार जब आप जेल में प्रवेश कर जाते हैं तो आपको कैदी कहकर पुकारा जाता है. वारंट बुक में सभी अंडरट्रायल्स का ब्योरा होता है. इस तरह यहां से जेल की कठिन दुनिया शुरू होती है.
मुलायजा: जेल में स्वागत है
जेल प्रशासन आपका जिस प्रक्रिया से स्वागत करता है उसे मुलायजा कहते हैं. इसमें मुख्यत: तीन गतिविधियां होती हैं:
1. जेल के डॉक्टर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, वह यह ब्योरा दर्ज करता है कि कैदी जब जेल में आया तो उसकी हालत कैसी थी.
2. PMS यानी कैदी प्रबंधन सेवा द्वारा आपका नाम, उम्र, शैक्षणिक योग्यता, आप जेल में किन लोगों से मिलना चाहते हैं, यह सब ब्योरा दर्ज किया जाता है और इसके बाद आपकी बायोमीट्रिक आइडी तैयार की जाती है ताकि कैंटीन सुविधाओं तक आपकी पहुंच हो सके.
3. आपका नाम कई तरह के रजिस्टर में दर्ज किया जाता है ताकि जेल में आपके आगमन का रिकॉर्ड रखा जा सके. जिस जगह पर यह सब होता है उसे ड्योढ़ी या जेल का सचिवालय कहते हैं. इसी जगह पर जेल अधीक्षक और सभी वरिष्ठ अधिकारी बैठे रहते हैं. इस ड्योढ़ी में ही जेल के दफ्तर होते हैं.
जेल में कदम रखना ही आपको अलग तरह की दुनिया दिखा देता है. हेड आपको आपके वारंट से जानता है. थोड़े से पैसे की वसूली के लिए वह आपको थप्प्ड़ लगा सकता है, पीट सकता है, आपको मुर्गा बना सकता है या आपको जमीन पर घिसटने को कह सकता है. आपका मुलायजा पूरा होने के बाद आपको एक और 30 फुट ऊंचा लोहे का गेट पार कर अंदर जाना होता है और इस तरह अब वास्तव में आप जेल में होते हैं. जेल के अंदर आपको सबसे पहले चक्कर में ले जाया जाता है. यह जेल परिसर में स्थित एक गोल प्रशासनिक इमारत होती है जो आमतौर पर दोषसिद्ध कैदियों से भरी होती है. यह वह जगह होती है जहां मुल्जिमों को दंड दिया जाता है.
इस इमारत में आमतौर पर लाइब्रेरी, संगीत विभाग, सिलाई प्रभाग, पेटिंग विभाग, कानूनी सेल, कृषि विभाग आदि होते हैं. तिहाड़ सेंट्रल जेल में तो हर विभाग को पंजा कहते हैं. कृषि विभाग खेती पंजा कहलाता है.
इस चक्कर में ही दोषसिद्ध कैदी आपका परिचय लेते हैं. यह किसी कॉलेज हॉस्टल में रैगिंग की तरह होता है. वे आपका परिचय आधिकारिक रजिस्टर में भरते हैं और आपको लंगर तक ले जाते हैं जो आधिकारिक किचन होता है. आपको यहां खाना दिया जाता है. यहां आपको भरपेट खाना मिलता है. इसके बाद फिर आपको चक्कर तक लाया जाता है जहां अंडरट्रायल्स को दो वर्गों में बांटा जाता है:
1. पहली बार आने वाले 2. बार-बार आने वाले.
पहली बार आने वालों को एक तौलिया, एक कंघी, टूथपेस्ट, टूथब्रश, शैम्पू बॉटल, साबुन, केश तेल और एक प्लेट दिया जाता है. इसके अलावा पहली बार आने वालों को एक कम्बल भी मिलता है. बार-बार आने वालों को इनमें से कोई सामान नहीं मिलता. यह भी उनके लिए एक तरह का दंड होता है. इसके बाद वे विचाराधीन कैदियों को उनके निर्धारित वार्ड और बैरक तक ले जाते हैं. वार्ड एक अलग इमारत होती है जिसमें कई हाल होते हैं जिन्हें बैरक कहते हैं. एक बैरक में आमतौर पर 25 से 40 कैदी होती है, यह हॉल के आकार पर निर्भर करता है.
पहले दिन सभी अंडरट्रायल कैदियों को मुलायजा में रखा जाता है. यह वह बैरक होता है जहां नए कैदियों को ठहराया जाता है. जब मुलायजा में रहने वाले कैदियों की संख्या 40 से 45 तक हो जाती है, तो उन्हें दूसरी बैरक में भेज दिया जाता है. मुलायजा एक तरह से खारजा का जेल संस्करण होता है.
तरह-तरह के अपराध वाले कैदियों को इस एक ही जगह में रखा जाता है. यहां तक कि कई बार अपराध करने वाले कैदी भी यहां होते हैं. कई बार वे दूसरे कैदियों को धमकाते हैं, उनसे झगड़ा-लड़ाई करते हैं, वसूली करते हैं, उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं और कई बार उन्हें चोट पहुंचाते हैं. यह वह जगह होती है, जहां आपकी जेल की पहली रात गुजरती है. यहां बड़े कारोबारियों से लेकर शातिर चोरों तक, एक ही हाॅल में रहते हैं. इस हॉल में सीलिंग फैन लगे होते हैं. अगर आप भाग्यशाली हैं तो हो सकता है कि वहां टीवी भी हो. लेकिन टॉयलेट एक ही होता है और करीब 40 लोग इसका तरह-तरह से इस्तेमाल करते हैं. यह आपको धरती पर नर्क जैसा अनुभव कराता है. हो सकता है कि आपके साथी कैदी आपको रात भर सोने न दें. तो इस तरह मुलायजा में प्रवेश के साथ ही आधिकारिक रूप से आपकी जेल की जिंदगी शुरू होती है.
जेल की दिनचर्या
पहले दिन सुबह दिनचर्या की शुरुआत 6 बजे से ही हो जाती है. वार्डर आकर आपको जगा देता है, वह आपको बैरक से बाहर आने को कहता है और सभी कैदियों की गणना होती है. अगर आपने इस आदेश के पालन में देरी की तो आपको थप्पड़ या डंडे भी पड़ सकते हैं. इसके बाद आपको चाय सर्व की जाती है. करीब 7.30 बजे आपको नाश्ता मिलता है. नाश्ते के लिए मेन्यू साप्ताहिक रूप से तय होता है. नाश्ते के बाद आपको शारीरिक श्रम के लिए बाहर ले जाया जाता है. आपको जेल परिसर की साफ-सफाई या खेती-बारी जैसे कामों में लगाया जा सकता है. अगर आप घूस देने में सक्षम हैं तो आपको इन सब कामों से छुटकारा मिल सकता है. सुबह 10 बजे ही लन्च सर्व कर दिया जाता है. दोपहर 3 बजे चाय और शाम 6 बजे ही डिनर पेश कर दिया जाता है. शाम 7 बजे तक ही आपको अपने बैरक के भीतर लाकर बंद कर दिया जाता है. बैरक खुलने के लिए भी समय तय है: सुबह 6 बजे से 11.30 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक बैरक खुला रहता है.
शाम को वार्डर आते हैं, कैदियों की गणना करते हैं और इसके बाद बैरक में ताला लगा दिया जाता है. कई जेलों में शारीरिक श्रम दिन भर में दो बार कराया जाता है. ऐसे में आपको अपराह्न 3.30 बजे फिर से ले जाया जा सकता है.
शर्मिंदगी
जेल का पहला दिन शर्मिंदा करने वाला और कठिन होता है. जेल का रूटीन, शिष्टाचार, कैदियों और वार्डर का व्यवहार, ये सभी काफी अजीब होते हैं. हर जगह लाइन लगी दिखती है. टॉयलट से लेकर खाना खाने तक हर जगह आपको लाइन में खड़े होना पड़ता है. हालांकि जेल का खाना इज्जत बचाने वाला होता है. तिहाड़ जेल में खाने की क्वालिटी ठीक-ठाक है. इस खाने से आपका वजन कम हो सकता है और आप फिट महसूस कर सकते हैं. जेल परिसर में एक कैंटीन भी है. आप वहां से दैनिक जरूरत के सामान या कुछ खाने-पीने की चीज खरीद भी सकते हैं. इस कैंटीन में दूध, मक्खन, पनीर और दही मिलते हैं. इसका संचालन बायोमीट्रिक पेमेंट सिस्टम से होता है. अब आप सोचेंगे कि पैसा कहां से आता है? तो बात यह है कि आपके परिजन या मिलने-जुलने के लिए आने वाले लोग इस बायोमीट्रिक सिस्टम में हर महीने 7,000 रुपए तक की राशि जमा करा सकते हैं. आप अपनी सुविधा के मुताबिक इसमें से खर्च कर सकते हैं.
जेल का अस्पताल
पहले दिन ही आपको जेल परिसर में स्थित अस्पताल ले जाया जाता है. वे वहां आपकी एक मेडिकल फाइल तैयार करते हैं और आपको एक कार्ड नंबर दिया जाता है. यह कार्ड काफी अहम है. इस कार्ड में आपके स्वास्थ्य के मापदंड, बीमारियों आदि का ब्योरा होता है. कई बार जमानत के लिहाज से ऐसे रिकॉर्ड काफी अहम होते हैं.
अगर आप कमजोर हैं, तो डॉक्टर आपको कुछ फूड सप्लिमेंट जैसे दूध, फल, अंडा देने के लिए परामर्श दे सकता है और यह सब आपको नि:शुल्क मिलेगा. इस तरह जेल के डॉक्टर और वहां की डिस्पेंसरी बाहर निकलने के लिए एक अहम संपर्क होते हैं.
तीन तरह के वार्ड
आमतौर पर जेल परिसर में तीन तरह के वार्ड होते है: मुलायजा, रिपीटर और दोषसिद्ध (कैदी) वार्ड.
पहली बार आने वालों को मुलायजा वार्ड में रखा जाता है, बार-बार गलती कर आने वालों को रिपीटर वार्ड में और जिन लोगों को कोर्ट ने दोषी मान लिया है उन्हें कैदी वार्ड में रखा जाता है. आमतौर पर लंगर कैदी वार्ड में ही होता है.
अधिकारियों का पदानुक्रम
जेल अधिकारियों का अपना एक पदानुक्रम होता है. इस पदानुक्रम में सबसे नीचे वार्डर और सबसे ऊपर जेल सुपरिन्टेंडेंट या अधीक्षक होता है. इनके बीच में चीफ वार्डर, असिस्टेंट सुपरिन्टेंडेंट (AS) और डिप्टी सुपरिन्टेंडेंट (DS) होते हैं.
जेल की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के हवाले होती है. लेकिन जेल परिसर के अंदर किसी भी तरह का हथियार ले जाने की इजाजत नहीं होती, इसलिए CRPF के जवानों के पास भी सिर्फ प्लास्टिक के डंडे होते हैं. शराब, तंबाकू और मोबाइल ले जाना तो बिल्कुल मना है. आप जेल परिसर में अंडरवियर या निकर जैसे छोटे कपड़ों में नहीं घूम सकते.
बंधन ही बंधन
जेल का जीवन कई तरह के बंधनों और प्रतिबंधों से भरा होता है. यह असल में कठिनाई के ही पर्याय हैं. अगर आप जेल के भीतर हैं तो बाहर आपके पास कितना भी पैसा हो, आपकी उस तरह पहुंच नहीं हो सकती. आप अपने चेक पर दस्तखत नहीं कर सकते. आप अपने वकील से हफ्ते में सिर्फ दो बार आधे घंटे के लिए ड्योढ़ी पर मिल सकते हैं. इसी तरह आप अपने रजिस्टर्ड विजिटर्स से हफ्ते में दो बार मिल सकते हैं, लेकिन यह मुलाकात एक निर्धारित खिड़की के जरिए ही होती है.
एक बार में तीन से अधिक विजिटर नहीं हो सकते. आप अपने विजिटर से इंटरकॉम फोन के जरिए बात कर सकते हैं. आपके और विजिटर के बीच एक एयरटाइट शीशा लगा होता है. विजिटर अपने साथ दवाएं या खाने-पीने की चीजें नहीं ले जा सकते. हां अगर कोर्ट ने इजाजत दी हो तो ही वे ऐसा कर सकते हैं. कपड़ों, जूतों आदि के बारे में भी कई नियम हैं. विजिटर्स को दो परत वाले कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है. इसी तरह वे मेटल वाले बटन के कपड़े नहीं पहन सकते. उन्हें क्या करना है और क्या नहीं इसकी पूरी सूची होती है.
मोबाइल फोन प्रतिबंधित है
जेल में मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह से रोक है. लेकिन आप समुचित चैनल के माध्यम से जरूरत पड़ने पर किसी को फोन कर सकते हैं. नियमित कॉल की इजाजत चाहिए तो आपको कोर्ट में इसके लिए एक हलफनामा देना होगा और ऐसा ही हलफनामा जेल प्रशासन को भी देना होगा. तो एक पूर्व निर्धारित पोस्टपेड नंबर पर आपको हर दिन एक बार 5 मिनट तक बातचीत की इजाजत मिल सकती है. प्री-पेड नंबर पर बातचीत की इजाजत नहीं है. आप अपनी सूची में अधिकतम तीन कॉलर का नाम दर्ज करा सकते हैं. इमरजेंसी की हालत में आप जेल प्रशासन को एक अप्लीकेशन देकर अपील कर सकते हैं, जिसके बाद वे जेल के आधिकारिक फोन से आपको बातचीत की इजाजत दे सकते हैं.
समय का प्रबंधन
जेल का सबसे कठिन काम होता है वहां समय का प्रबंधन यानी टाइम मैनेजमेंट. आपके पास वहां काफी खाली समय होता है. ऐसे में कैदी या तो डिप्रेशन में चले जाते हैं या नशीले पदार्थ लेना शुरू कर देते हैं. कई तो हिंसा करने लग जाते हैं. जेल के दौरान खुद को व्यस्त रखने का बेहतर तरीका यह है कि आप अपने को किसी काम में लगाए रखें. आप जेल अधिकारियों से बात कर काम करने की इच्छा जाहिर कर सकते हैं और वे आपकी योग्यता और अनुभव के हिसाब से आपको कुछ जिम्मेदारी दे सकते हैं. कई बार आपको ऐसा काम मिल जाता है जिसके लिए आपको कुछ भुगतान भी होता है. यह 300 रुपए रोज तक हो सकता है.
हालांकि जेल के भीतर रहते हुए आपके लिए अपनी कानूनी लड़ाई का प्रबंधन कर पाना काफी चुनौती भरा होता है.
इसके लिए ही जेल में लीगल सेल होता है. वहा एक सरकारी वकील होता जो आपको मुफ्त कानूनी सहायता मुहैया कराता है. यही नहीं, आपका अपना वकील भी कानूनी परामर्श के लिए हफ्ते में दो बार जेल में आपसे मिलने के लिए आ सकता है. जेल सचिवालय से आपको अपने केस के बारे में, जमानत के आवेदन के बारे में और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां मिल सकती हैं.
जैसा कि हमने पहले बताया जेल अपने आप में एक पूरी दुनिया है. तो जब तक किसी को मजिस्ट्रेट के द्वारा रिहा नहीं कर दिया जाता उसे इस दुनिया में रहना सीखना होगा.
जेल यात्रा की तैयारी
जेल एक खौफनाक दुनिया है. जिस क्षण आपके खिलाफ FIR दर्ज होता है, जेल जाने की उलटी गिनती शुरू हो जाती है. सबसे पहले तो आपको यह कोशिश करनी चाहिए कि FIR खारिज हो जाए या उस पर अग्रिम जमानत लेने की कोशिश करनी चाहिए.
ज्यादातर मामलों में लोग पुलिस ‘बंदोबस्त’ लेने की कोशिश करते हैं. लेकिन कई बार बंदोबस्त काम नहीं करता और आपको गिरफ्तार किया जा सकता है. इसलिए बेहतर यही है कि आप दोहरी मजबूत रणनीति बनाएं: 1. कानूनी उपचार हासिल करने की कोशिश करें 2. जेल जाने के लिए तैयार रहें, अगर आपकी तकदीर ने साथ नहीं दिया तो आप वहां पहुंच सकते हैं
जेल यात्रा में हम आपको जेल के माहौल से परिचित कराते हैं ताकि आपको वहां जाने पर किसी तरह की कठिनाई या घबराहट न हो.
हमारे काउंसलर आपकी जीवनशैली को समझेंगे और जेल मैनुअल के तहत जहां तक संभव होगा आपकी जेल यात्रा को सहज बनाने की कोशिश करेंगे. हम आपको उस जेल के बारे में जानकारी देंगे, जहां आपको रखा जाना है और उसके हिसाब से बंदोबस्त करेंगे.
जेलों के रिटायर्ड अधिकारी आपको यह जानकारी देंगे और आपको एक स्वस्थ और साफ-सुथरा जेल जीवन गुजारने के लिए प्रशिक्षित करेंगे.
कृपया अपने बारे में हमें jailyatra22@gmail.com पर ई-मेल कर जानकारी दें
THE WAY TO PRISON
Prison is a horrible word! Nobody wants to go there. Still, nearly five lakh people are there in Indian jail.
To your surprise, there are a few who plan meticulously to land in jail, for some, jail is a business place. Jail is a world in itself, full of colors and jitters. But how does the journey to jail start?
The journey to Jail starts with your arrest by the police. The police arrest you and take into custody.
This is called POLICE CUSTODY (PC). The moment you are arrested, you are into PC. The Police will take you for medical at a designated government hospital wherein your blood pressure, pulse and physical condition will be recorded.
ARREST AND POLICE CUSTODY
PC is basically for interrogation and investigation. The moment a First Information Report (FIR) is registered, an Investigating Officer (IO) is appointed by the police department. IO and his team start interrogating you about the case. They may take you to the crime scene, recreate the crime scene and correlate your statement with clinical and forensic findings. This is the time, when you are given THIRD DEGREE treatment. Whether you tell the truth or hide it, you are likely to get such treatment to some extent.
In white-collared crime, third degree is seldom there. But in crimes like murder, rape, robbery etc, you are bound to get it. Remember, once you are arrested, your status changes from ordinary citizen to an ACCUSED or MUZARIM. You don’t have the right to vote when in PC. During PC, a DOSSIER is created, wherein your name with all the family details and photograph is fed into criminal records. Once your name is included into a dossier, the police department from Kashmir to Kanyakumari can access you through the database and even the international police (INTERPOL) can track you.
In cinema, you must have seen crime suspects holding the slate in their hands with their names and getting photographed. This happens to create a dossier. You are photographed from all the sides, just some sort of modeling. Now you recall a robbery, wherein your neighborhood boy, who was admitted in hospital, was picked by the police for interrogation in a robbery case. This happens because of his name appears in the dossier. The police take the data of persons involved in robbery earlier from the Dossier and lift them. They might be innocent and have nothing to do with that particular crime, but the name in the Dossier makes them suspect.
Thus in PC, you are at the mercy of police. In the name of interrogation and investigation, you may be beaten up, put to third-degree torture and in certain cases, there may be encounter death (remember the rape suspects of Hyderabad). But there are some safeguards for you as well. Medical check-up every 24 hours is a must.
You can tell the medical officer about the physical assault in detail and it may sometimes cost the IO his job. You are produced before a magistrate within 24 hours of your arrest, where you can make a plea for your release. The repeaters (a term used for those suspects who keep on repeating the crime), take No. 10 pill, the moment they land in PC. They don’t speak anything despite being put to third degree. In fact, the pill makes them immune to any physical sensation. They never feel the hurt and injury, because they are under the influence of pill. After all, the police can’t keep you in PC for more than 14 days. After those 14 days of police custody, you are sent to judicial custody (JC). Judicial custody is popularly known as JAIL. When in police custody, you are put inside LOCK UP, known as HAWALAT. In Judicial custody, you are put into JAIL.
After 14 days (the police might decide to keep you in PC for even two days. But in any circumstances, it can’t keep you in PC for more than 14 days), you are presented before the judicial magistrate, the JUDGE. The police makes a plea that your crime is very serious and that you may commit another such crime, that you would go underground and won’t be available for investigation, that you may threaten witnesses and makes a plea that you may be put up in judicial custody till the investigation is complete. Hon’ble judge agrees and you are sent to Jail. Now your status changes from MUJARIM to UNDER TRIAL (UT).
JUDICIAL CUSTODY
The moment Hon’ble Judge orders to take you in judicial custody, the police hands you over to jail police. Hands are exchanged and the jail police (JP), take your charge. At this moment, you are in court before the Hon’ble Judge. Jail is far away from this place. The travel from Court to Jail is quite exciting.
The jail police hold your hand and takes you for frisking. Usually, you have to strip in front of a JP, who checks whether there is any bruise mark etc. on your body and whether you are carrying anything which is not permitted. You can’t carry a handkerchief or cap into jail. Tobacco products are banned in jail. Same is the case with mobile phones. Edibles are also not allowed. You can’t carry medicines unless permitted by Hon’ble Judge. After, you are lodged into KHAARJA. This is like LOCK UP or HAVALAT of police custody.
GAARAT AND KHAARJA
KHAARJA is a world in itself. Different types of accused, from robbers to rapists, from petty thieves to politicians, from fraudsters to family disputes’, all are locked at one place. They greet and attack, they shout and quarrel, they scream and strike. JP is busy in maintaining peace and silence in KHAARJA. Here you are served tea and biscuit. In lunchtime, lunch is also served. The UTs fight among themselves for whatever is served. JP is generous. They will feed you to your satisfaction. Proper record is maintained of all the undertrials taken into judicial custody and are on way to JAIL.
KHAARJA and jail are at two distant places. Different undertrials are destined for different jails according to their court and the first alphabet of your name. For example, if your name is Chandrabhan and you have been taken into judicial custody by Karkardooma court, you will land up at Mandoli Jail. East District court has Mandoli jail for judicial custody. Since, your name starts with C (Chandrabhan), you will land up at Mandoli Jail No 11, because undertrials whose names start with A, C, D and F are lodged into Mandoli Jail No 11. Once your destination jail is decided, you will be transported there through an especially designed bus called GAARAT.
Gaarat is made of strong steel and the seats are also made of iron. Seats are narrow, you will somehow manage yourself on the seat. The windows are cramped and covered with a strong iron net. Almost nil ventilation. Gaarat has four compartments. This is done in order to avoid conflict among undertrials. First compartment, adjacent to the driver has barely 6 seats. It is made for those who have been provided SAS (safety and security) facility by the court or the jail authorities. The other two compartments are general.
The fourth compartment is occupied by armed personnel. Generally, a bus accommodates 50-55 undertrials. The driver has the instruction not to stop Gaarat in between the journey. In case of conflict among undertrials, spray is used to calm them down. It’s sprayed by the armed personnel sitting in the fourth compartment.
Gaarat and Khaarja are the most draconian places for undertrials. Anything can happen to you. At some occasions, there is a bloodbath at these two places. Despite strong vigilance and frisking, some notorious undertrials carry surgical blades and knives at these places. They take revenge. Sometimes they are hired by your opponent to take revenge. For an undertrial with charge of several murders, one more case is not a big deal. They earn money through such activities. In most of the cases, you will see marks of injury at the face of undertrials. These are product of harrowing experiences at Khaarja and Gaarat.
So Gaarat carries you to Jail. You reach a place where the gates are 30 ft high, the walls are 40 ft high and fenced with electric wires. The jail authorities receive undertrials with their warrant book from the Gaarat personnel. The jail authority, who received you is generally called Head. He counts the warrant book, identifies undertrial with the book and counts them. Once you enter the jail, you are called INMATE. The warrant book contains the details of undertrials. Here starts the jail ordeal.
MULAIJA: WELCOME TO JAIL
The jail authorities greet you through the process called MULAIJA. This contains three main activities: 1. health check-up by the jail doctor, he records the condition in which the inmate landed at jail 2. PMS (prisoner management section) records the your name, age, qualification and the names of people whom you would like to meet while in jail and created your biometric identification for access to canteen facilities, 3. Entry of name at different registers to record your arrival at jail. The place where you perform all such things is called Deodhi, secretariat of the jail. The jail superintendent and all the senior officers sit at this place. Offices are located in Deodhi.
Landing at jail is full of nuances. The Head, knows you through your warrant. In order to extract some money, he may slap you, beat you, make you murga, ask you to crawl. After your mulaija is completed, you will have to cross another 30 ft high iron gate and you are in jail. The first destination of jail is CHAKKAR. The chakkar is a circular administrative building located in jail premises, usually manned by the CONVICTS. `This is the place, where under trials are given punishment. This building generally houses library, music department, tailoring section, painting department, legal cell and agricultural department. In Central Jail Tihar, the synonym for the department is Panja. Thus the agriculture department will be called KHETI PANJA.
At Chakkar, the convicts take your introduction. This may be thought as ragging in a college hostel. They fill the details in the official register and take you straight away to LANGAR, the official kitchen. You are served a meal there. They feed you to your satisfaction. Again you are brought to Chakkar where the undertrials are divided into two categories: 1. the first-timers and 2. the repeaters. The first-timers are given a towel, comb, tooth paste, toothbrush, shampoo bottle, soap, hair oil bottle and a plate. Besides this the first-timers are given blanket. The repeaters are not given anything at all. This is some sort of punishment to the repeaters. Thereafter the under trials are taken to the designated WARD and BARACK.
A ward is a separate building that houses many halls called barrack. A barrack generally houses 25 to 40 inmates depending on the size of the hall. ON the very first day, all the undertrials are housed at Mulaija. This is the barrack, where new inmates are lodged. When the number of mulaija inmates goes up to 40-45, they are shifted to another barracks. Mulaija is jail version of Kharja. Different types of criminals are lodged at one place. Even some repeaters are there. Sometimes they intimidate, quarrel, fight, extort, assault and even injure. This is the place where you spend first night of jail. From big businessmen to petty thieves staying in the same hall. Yes, a ceiling fan is there. If you are lucky, even tv will be there. But, one toilet and forty people, using it in different ways. It will make you feel real life hell. It may happen that your fellow inmates don’t let you sleep the whole night. With entry into mulaija, you are into jail officially.
DAILY ROUTINE
First day morning, the routine starts at around 6 am. The warder comes to wake you up, commands you out of the barrack and counts you. For any delay in following your order you are greeted with slap and stick. You are served tea soon after. At 7.30 am, you are served breakfast. The weekly menu is fixed for breakfast. After breakfast, you are taken out for physical work. You may be asked to clean the premises or contribute in agricultural activities or gardening. If you are wealthy enough to bribe, you may be spared.
At 10 am, lunch is served, 3 pm is tea time, and 6 pm is dinner. At 7 pm, you are locked inside your barrack. Barrack timings are fixed: from 6 am to 11.30 am and 3 pm to 7 pm, the barracks are open. In the evening the, warder comes, counts the inmates and locks the barracks. In some jails, physical work is generally done twice a day. In those circumstances, you are taken to work around 3.30pm.
EMBARRASSING MOMENTS
The first day in jail is quite embarrassing and difficult. The routine, the etiquettes, the behavior of inmates and the warder, all these are so awkward. Everywhere there is queue. From toilet to meal, you are supposed to stand in a queue. The saving grace is the quality of food.
At Tihar, the quality of food is ok. It will make you lose weight and give you a feeling of fitness. In the premises, there is a canteen. You can buy household daily-use items and additional edibles from there. Milk, butter, paneer and curd is available at the canteen. This operates through the biometric payment system. Your visitors may deposit an amount of up to Rs. 7000 per month in the biometric system and you can use the same as per your convenience.
PRISON HOSPITAL
On the very first day, you are taken to the hospital located in the jail premises. They generate a medical file for you and give you a card number. This card is very important. It records your health parameters, your ailments etc. This record is sometimes vital for your bail purposes. If you are weak, the doctor may prescribe food supplements like milk, fruit, egg etc. and you will get the same free of cost. Therefore, the jail doctor and the dispensary are a vital link to the exit route.
THREE TYPES OF WARDS
Generally, jail premises have three types of ward: Mulaija, Repeater and the Convict (Kaidi) ward. The first timers are housed in Mulaija ward, the repeated offenders are put in the Repeater ward and those who have been convicted by the court are put in Kaidi ward. Generally, the Langar is located in Kaidi ward.
HIERARCHY OF OFFICIALS
Jail officials have a hierarchy. Lowest in the hierarchy is the warder and the highest is the jail superintendent. In between there are chief warder, assistant superintendent (AS) and deputy superintendent (DS). The security of the jail is managed by Central Reserve Police Force (CRPF). Arms is not permitted inside the jail premises. Even CRPF people carry only plastic sticks. Liquor, tobacco and mobiles are a big NO. You are not supposed to roam around in premises in short dress like underwear or nicker.
RESTRICTION IS THE KEY
Jail life is full of restrictions. It’s another name of difficulty. If you are inside the jail, you don’t have access to your money outside. You can’t sign your cheque. You can meet your lawyer at Dyodhi for half an hour twice a week. You can meet your registered visitors twice a week through the specific window, twice a week. Not more than three visitors are allowed at one go. You are permitted to talk through the intercom phone to your visitor.
Your visitor is separated from you through the airtight glass. You can fetch clothes through your visitors. Edibles and medicines are not allowed through visitors. These are allowed only if the court has given permission. Same is the case with shoes and dress. Double layer clothes are not permitted. So is the case with metal buttons. There is a list of such dos and don’ts.
MOBILE IS PROHIBITED
Mobile phone is prohibited in jail. But you can use pone facility through proper channel. For regular calls, you may file an affidavit in court and submit the same to jail authorities. They will allow you to make 5 minutes call at a pre-determined postpaid number. Pre-paid numbers are not permitted. You can add as many as three callers in the list. In case of emergency, you may write an application to the jail authorities and they will allow you to make call from the official phone.
TIME MANAGEMENT
The most difficult part of jail is time management. You have a lot of free time. Inmates either go into depression or start taking narcotics. Some of them indulge into violence. A better way to keep busy during jail term is to get yourself deployed at some work. You can talk to jail officials about your willingness to work and they will offer you some responsibility keeping in view your qualification and experience. In some cases, you may get paid for your work as well. The payment may go up to Rs 300 per day.
It’s a challenge to manage your legal battle being in jail. Therefore, the legal cell is there. There a government lawyers who would give you free legal advice. Even your lawyer can visit jail twice a week for legal consultation. The jail secretariat can provide you with information about the status of your case, your bail application and other developments regarding it.
As told earlier, jail is an entire world in itself. One would have to learn to live with it, till released by the magistrate.
PREPARING FOR JAIL YATRA
Jail is a harrowing word. The moment an FIR is registered against you, count down to jail starts. One should try to get FIR quashed or try for anticipatory bail. In most of the cases people go for police ‘bandobast’ (management). Sometimes this bandobast may not work and you may get arrested. Better to have two-pronged strategy: 1.try for legal remedies and 2. Be conditioned with the jail, you may land up if fortune doesn’t favor you.
We at JAIL YATRA try to condition you with jail environment so that you don’t feel so much difficulty or nervousness. Our counselors will understand your lifestyle and try to make it as comfortable for you as possible under the jail manual. We will let you know the jail where you will be lodged and make arrangements accordingly.
Retired jail officials will brief you and train you to serve a healthy and hygienic jail life and how to make the most of it. Please mail us at jailyatra22@gmail.com.