जेलयात्रा शॉपिंग मॉल

तिहाड़ जेल में कैदी और अंदर ट्रायल अपने कौशल के आधार पर तरह तरह के सामान बनाते है. तिहाड़ जेल नंबर दो में एक फैक्टरी है. इस फैक्टरी में सरसों तेल के साथ-साथ तरह-तरह के मसाले बनाए जाते हैं. इसके अलावा तिहाड़ में एक बेकरी स्कूल है. इस स्कूल में बिस्किट से लेकर केक तक तैयार किए जाते हैं.

तिहाड़ के कुछ कैदी पेंटिग्स बनाते हैं, फर्नीचर बनाते हैं, और कपड़े व जूट के बैग तैयार करते हैं. यहाँ पर तरह-तरह के परिधान और पोशाक भी तैयार किए जाते हैं. तिहाड़ में निर्मित उत्पादों की एक खासियत है. इनकी गुणवत्ता, इनकी शुद्धता, और इनकी निर्माण प्रक्रिया को लेकर आप पूरी तरह आश्वस्त हो सकते हैं.

जेल यात्रा.कॉम ने तिहाड़ जेल में निर्मित उत्पादों और कैदियों के परिजनों द्वारा बनाए गए सामानों को आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है. ये सामान न केवल गुणवत्ता के लिहाज से उम्दा है बल्कि इनका एक सामाजिक मूल्य भी है. इसे खरीद कर आप न केवल कैदियों के पुनर्वास व रोजगार में सहयोग करेंगे बल्कि आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे उनके परिजनों की मदद भी करेंगे.



Showing 1–12 of 80 results