जेल पत्रकार बनें
वैसे तो जेल का जीवन कठिनाइयों से भरा होता है, लेकिन वह काफी घटनाप्रधान जगह भी है. जेल परिसर में मोबाइल फोन या कैमरा ले जाने की बिल्कुल इजाजत नहीं होती. लेकिन कई अवसरों पर फोटोग्राफी होती है और वीडियो शूट किए जाते हैं. आप ऐसे वीडियो या फोटोग्राफ हमारे साथ शेयर कर सकते हैं.
अगर आपके पास कोई खबर शेयर करने के लिए है, तो आप उसे एक कागज पर लिखकर पूरे ब्योरे के साथ अपने विजिटर्स के जरिए भेज सकते हैं. हम जेल प्रशासन से इनकी पुष्टि करेंगे और अपनी वेबसाइट पर आपके नाम से इसे प्रकाशित करेंगे.
अगर आपको जेल प्रशासन या कोई कैदी प्रताड़ित कर रहा हो तो अपने विजिटर के माध्यम से इसकी जानकारी भी हम तक पहुंचाएं. अगर हमने इसे सही पाया तो हम आपके लिए लड़ाई लड़ेंगे.
आप हम तक हमारी ई-मेल आईडी jailyatra22@gmail.com के जरिए पहुंच सकते हैं.
BECOME A JAIL JOURNALIST
Although Jail life is full of difficulties, it’s a happening place. Mobiles and cameras are not allowed inside jail premises. But different occasions are photographed and videos are shot. You can share those with us.
If you have some news to share, you can write that on a piece of paper with your inmate details through your visitor. We will verify them with jail authorities and get them published on the website with your name.
If you are getting harassed by jail authorities or some inmate, share with us through your visitor. If we find it correct, we will fight for you. You can send this through e-mail at jailyatra22@gmail.com.